6000 वर्गफुट जमीन पर सेना का जवान कर रहा था कब्जा, बीएसपी व रिसाली निगम की टीम ने किया बेदखल

रिसाली (छत्तीसगढ़)। खाली जमीन पर अतिक्रमण करने अवसर बस चाहिए। शहर के प्राइम लोकेशन पर अतिक्रमणकारियों की भीड़ लग जाती है। जमीन कब्जा करने में अब वर्दीधारी भी शामिल हो रहे है। रिसाली निगम के नेवई पांडे पारा में 6000 वर्गफीट पर हुए अतिक्रमण को बीएसपी और नगर पालिक निगम की संयुक्त टीम ने शनिवार को ढहा दिया।
दरअसल अतिक्रमण आर्मीमेन ने किया था। इस दौरान बीएसपी की टीम स्थल निरीक्षण कर कई बार चेतावनी दी थी। इसके बाद भी निर्माण कार्य चलने पर शनिवार को बीएसपी के अधिकारी व निगम के राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा की संयुक्त टीम ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए बेदखली की कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में नेवई पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
टीम को दिखाई धौंस
बेदखली करने पहुंची टीम को आर्मीमेन ने पहले अपने पद का धौस दिखाया। अधिकारियों ने जब फटकार लगाया तो वह जिला पुलिस में पदस्थ अपने भाई का सहारा लेने लगा। इस धौस का अधिकारियों पर असर नहीं होने पर सेना का जवान क्षेत्रीय नेता का सहारा ले रहा था।
मटेरियल खुद हटाने किया लिखित वादा
निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई के बाद बिल्डिंग मटेरियल को जब्त करने का आदेश दिया। इसे देख आर्मी मेन गिड़गिड़ाने लगा और मलबा समेत एक साइड की खड़ी दीवार को स्वयं हटाने की मिन्नते करने लगा। मौके पर मौजूद टीम ने जवान से लिखित में लेने के बाद मलबा और शेष निर्माण कार्य को हटाने 2 दिनों की मोहलत दी।