रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण का साया छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा की पड़ गया है। इसकी मुख्य परीक्षा को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया गया। प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फैसला लेते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन पाबंदियों के बीच परीक्षा नहीं हो सकेगी। जिसके चलते परीक्षा को स्थगित किया जाता है।
सीजी पीएससी मेंस के लिए आवेदन 9 अप्रैल से शुरू हुआ था, जिसकी अंतिम तिथि 8 मई तक निर्धारित थी। अब आवेदन की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है, परीक्षार्थी 20 मई रात 11.59 बजे तक आवदेन कर सकेंगे। आवेदक सीजी पीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए http//psc.cg.gov.in/ पर क्लिक करें।
मुख्य परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून को होनी थी, जिसे स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तारीख के 15 दिन पहले स्टूडेंट्स को सूचित किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले सीजी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी को किया गया, जिसके नतीजे 14 मार्च को घोषित किए गए। जिसमें तकरीबन साढ़े चार हजार से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ। मेंस परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए होगा। इंटरव्यू के बाद शॉर्ट लिस्ट हुए कैंडिडेट डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार जैसे पदों पर सरकारी नौकरी हासिल करेंगे। इस बार 175 पदों को भरा जाना है।