लॉकडाउन में भी रोज सज रहा सब्जी बाजार, जुट रही भारी भीड़, प्रशासन बेखबर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के बावजूद भी शहर में विभिन्न स्थानों पर सब्जी बाजार संचालित होने की जानकारी लगातार सामने आई है। वर्तमान में सब्जी कारोबारियों के बड़े तादात में चंडी मंदिर चौक, शनिचरी बाजार, गवलीपारा में जुटने से स्थिति विस्फोट बन गई है। यहां सबेरे चार बजे से ही सब्जी कारोबारियों का जुटना प्रारंभ हो जाता है। थोक का सब्जी का व्यवसाय करने वाले इन कारोबारियों में भिलाई के कारोबारी भारी संख्या में शामिल रहते हैं। वहीं इन कारोबारियों से चिल्हर में सब्जी बेचने की मंशा रखने वाले लोगों का भी भारी जमावड़ा यहां रोज लग रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के साथ ही मास्क पहनने से भी लोगों द्वारा परहेज किया जा रहा है। जिससे प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को धक्का लग रहा है। जिले में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं संक्रमण से मौत के आंकडे भी बढते जा रहे हैं। इसके बावजूद इस जमावड़े पर रोक लगाने में जिम्मेदारों की अनदेखी नागरिकों के लिए घातक बन रही है। जिससे क्षेत्रवासी दहशतजदा है।