कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। दुर्ग में लागू किए गए लॉकडाउन का व्यापक असर कवर्धा जिला के किसानों पर भी पड़ा है। यहां के सब्जी भाजी की खेती करने वाले किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी भाजी का दुर्ग जिले में परिवहन नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।
बता दें कि दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रय पर भी रोक लगाई गई है। जिससे सब्जी बाजार बंद है। दुर्ग में भारी पैमाने पर कवर्धा से सब्जी-भाजी का निर्यात किया जाता है। लॉकडाउन से परिवहन रूकने से सब्जी की निकासी नहीं हो पाई रही हैं। जिसका नुकसान खासतौर से ग्राम पेंड्री सहसपुर लोहार के किसानों को उठाना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि टमाटर भाठा और गोभी पक कर गिर रहे हैं। सैकड़ो कैरेट फसल खेत मे ही पड़े पड़े सुख रही हैं। ग्राम पेंड्री के किशान श्यामू कौशिक का कहना है कि सब्जी भाजी की खेती ही हमारे जीवन यापन का सहारा है। यदि कुछ दिन और ऐसे ही लॉक डाउन रहा और सब्जी मंडी नही खुली तो अपना और अपने परिवार के लिए रोजी रोटी की समस्या हो जाएगी।