दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव के बाद अब बेमेतरा में भी तालाबंदी, 10 अप्रैल की शाम से लगेगा प्रतिबंध

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के साथ ही लॉकडाउन होने वाले जिलों की संख्या भी बढ़ने लगी है। दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव के बाद अब बेमेतरा में भी तालाबंदी किए जाने की घोषणा कर दी गई है। बेमेतरा जिले में 10 अप्रैल की शाम से लेकर 19 अप्रैल की सुबह तक पूर्ण लाकडाउन की घोषणा जिला कलेक्टर शिव अनंत तायल ने की है। जिला की सभी सीमाएं सील कर दी जायेगी। मेडिकल दुकान, हास्पिटल, पेट्रोल पंप जैसे अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा। वैक्सीनेशन व शासकीय तौर पर आदेशित परीक्षाएं नियमानुसार होंगी। तालाबंदी से सरकारी दफ्तर ,व्यपार के साथ साथ शराब दुकान भी बंद रहेंगे। बिना वजह बाहर घूमने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।