बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत सब्जी बाजार के लिए स्थल निर्धारित किया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि भद्रकाली परिसर के सामने मे स्थित नवीन मार्केट के समस्त सब्जी, फल, मुर्रा, पसरा व्यापारियों को मंगलवार 06 अप्रैल 2021 से अपना व्यवसाय अस्थाई रुप से प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक संचालित करेंगे। मार्केट संचालित होने वाले स्थान-शिव मंदिर के पास पिकरी मे कवर्धा/नवागढ़ रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। कृषि उपज मण्डी बेमेतरा मे माता भद्रकाली मंदिर परिसर नवीन मार्केट के व्यवसायी बेमेतरा शहर से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। मोहभट्ठा बस्ती मे मोहभट्ठा रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। बी.टी.आई मैदान कोबिया मे रायपुर/बेरला रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। शीतला मंदिर सिंघौरी मे सिंघौरी/दुर्ग रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। आगामी आदेश तक बेमेतरा के नवीन मार्केट मे दुकाने नही लगाई जायेगी। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, तहसीलदार एवं सीएमओ बेमेतरा को इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त आदेश का पालन नही किया जाता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। दुकानदार स्वयं मास्क लगावें तथा ग्राहको को भी मास्क लगाकर ही समान देवे बिना मास्क के व्यवसाय करने पर 500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जायेगा।