फिर टूटा दुर्ग में कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, 1838 मिले नए संक्रमित, 10 मौतें भी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के रोज नए नए रिकॉर्ड बनाने वाले दुर्ग जिले ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। आज मंगलवार को 1838 संक्रमित मरीजों की पहचान होने से पुराने सभी रिकॉर्ड काफी पीछे छूट गए है। आज 4505 लोगों के सैंपल की जांच के बाद यह आंकड़ा सामने आया है। जो कि जांच किए गए सैंपल का 40 प्रतिशत से अधिक है। इसके अलावा जिले 10 संक्रमित मरीजों की मौतें भी हुई है। मरीजों और संक्रमण से मौतों के बढ़ते आंकड़ों से दहशत का माहौल निर्मित होने लगा है।