दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने जिले में लॉकडाउन पर अपनी असहमति जाहिर की है। चेंबर के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के लिए लागू नियम कायदों से होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए इसमें संशोधन करने की मांग की है। साथ ही लॉकडाउन की 4 दिन की अवधि के बाद समीक्षा कर व्यापार में छूट प्रदान किए जाने की मांग भी की गई है।
सोमवार को छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज दुर्ग के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, महेश बंसल, अशोक राठी, दर्शन लाल ठाकवानी, पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबे, कैट के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा, मेहँदी भाई समनानी ने इस मुद्दे पर एडीएम ऋचा प्रकाश चोधरी से चर्चा की। पदाधिकारीयों ने लॉकडाउन के नियमों से होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों का हवाला देते हुए कहा कि 12 अप्रेल से नवरात्रि शुरू हो रही है। उसे ध्यान में रखते हुए 4 दिन बाद मूल्याकंन करते हुए आगे वाले समय के लिए निश्चित समय के साथ व्यापार खोलते हुए व्यापार एवं समाज को आगे बढाने हेतु सकरात्मक कदम उठाए जाना चाहिए। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि 20 अप्रैल से शादियों का सीजन चालू हो रहा है, जो परिवार, समाज, शहर के लिए सकारात्मक भाव का संदेश देता है ! पिछले वर्ष के लाक-डाउन में बहुतों ने बहुत कुछ खोया है। जिसमें भवन, पंडाल, सजावट, फुल-माला, केटरर्स, बैंड-बाजा, कपड़ा, सराफा वालों, कुम्हार ने बहुत नुकसान उठाया है। शादी में 200 लोगों को आयोजन में सशर्त परमिशन दी जानी चाहिए। रोजमर्रा वाले सूक्ष्म व्यापारियों की आर्थिक एवं मानसिक प्रतारणा से बचाया जा सकता है। आपके द्वारा डेयरी दूध में जो 1 घंटे छुट दी गयी है उसे 2 घंटे की की जाय क्योकि दुधारू जानवर को दुहने में समय लगता है एवं दुधारू जानवरों का समय निर्धरित नहीं किया जा सकता। भसीन ने कहा की लाक डाउन के दौरान किसी भी शर्त पर लोकल व्यापार को बंद करके ई-व्यापार की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी बताया कि जिले की सीमा से सटे 8-10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली औधोगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए परमिशन देने हेतु अनुरोध किया, चुकीं औधोगिक इकाइयों को छुट दी गई है। इस पर चिंता करते हुए परमिशन दी जानी चाहिए। पदाधिकारियों ने कहा की हम कही भी आपके विरोधी एवं अवरोधक नहीं है, हम आपके सहयोगी है, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रिज सदैव प्रशासन के साथ लोकहित एवं व्यापारियों के हितार्थ खड़ा है। जब तक परिस्थिति सामान्य न हो इन सब बातों पर सहानुभूति पुर्वक विचार करने किया जाना चाहिए।