शहीदी दिवस : पीली पगड़ी व साफा बांध कर किया जाएगा शहीदे आजम को नमन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पीली पगड़ी व पीला साफा बांधकर कर सिख समाज द्वारा नमन किया जायेगा। छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह सैनी (गग्गी), महामंत्री अमरजीत सिंह छाबड़ा ने संयुक्त रुप से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा मुख्यमंत्री निवास के सामने स्थित गौरव पथ के भगत सिंह चौक पर कार्यक्रण का आयोजन किया जाएगा। जहां स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सिख समाज पिछले 25-30 वर्षों से गांधी उद्यान के इस चौक पर उनकी शहादत व जन्मदिवस पर लगातार आयोजन किया जाता है। नगर निगम द्वारा भी उनके शहादत दिवस पर भगत सिंह चौक पर महापौर, कमिश्नर एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करने सुबह से लेकर देर शाम तक अनेक देशभक्त अकेले एवं समूह में आकर उनकी प्रतिमा के सामने फूलमाला पुष्पगुच्छ के साथ मोमबत्ती जलाकर उन्हें सैल्यूट कर उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने देशभक्त नागरिकों से अपील की है कि वे 23 मार्च को उनके शहादत दिवस पर पीली पगड़ी या पीला साफा बांधकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने और अपनी देशभक्ति का परिचय देने उपस्थित हो। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक विशेष रूप से किया जायेगा।