धमधा के उप स्वास्थ्य केन्द्र अहेरी को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार

जिला दुर्ग के विकासखण्ड धमधा अंतर्गत संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र अहेरी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ अस्पताल योजना के मानकों को उत्कृष्ट रूप से पूरा करते हुए वर्ष 2023-24 में राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह पुरस्कार अस्पताल में सफाई प्रबंधन, रोग नियंत्रण, भवन एवं परिसर सौंदर्यीकरण, और रोगी सेवा में सुधार हेतु किए गए कार्यों के लिए दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, और एक लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह उपलब्धि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में संभव हो सकी। सीएचओ सुश्री दीपशिखा यादव, आरएचओ श्री प्रतिम चंद साहू, और आरएचओ सुश्री अंबिका सिन्हा ने कायाकल्प योजना के मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस उपलब्धि में जिला क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. खंडेलवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, डॉ. रश्मि भोसले, डॉ. नेहा राजपूत, श्रीमती शोभिका गजपाल, श्रीमती प्रीतिका पवार, और संभागीय सलाहकार श्रीमती कविता चंद्राकर समेत धमधा विकासखण्ड की चिकित्सा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *