दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण काल में स्कूलों में पढ़ाई बंद होने पर शहर के समीप स्थित ग्राम अंडा में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही है। इन कोचिंग क्लासेस में 10 वीं के विद्यार्थियों को युवा इंजीनियर अंशु सिंह और गोविंद सिंह शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। क्लासेस के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में कैसे बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जाए, इस संबंध में 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में टापर्स रहें विद्यार्थियों ने क्लास में शामिल हो कर टिप्स प्रदान किए।
निःशुल्क कोचिंग का संचालन करने वाले युवा इंजीनियर अंशु सिंह और गोविंद सिंह ने युवाओं से साथ मिल कर शिक्षा दान के इस क्रम में सहयोग प्रदान करने की अपील की थी। जिससे प्रेरित होकर दुर्ग शहर के स्कूली छात्र कक्षा 11वी ओर 12वी के अनुभवी छात्र जो कि कक्षा 10वीं में स्कूल टॉपर रह चुके है ने इस कार्य में सहयोग देने का निर्णय लिया। उन्होंने पढ़ाई के साथ जूनियर को मदद करने के लिए अंशु सिंह और गोविंद सिंह से संपर्क किया और ग्राम अंडा जाकर शानिवार को कोचिंग के विद्यार्थियों के साथ अपना अनुभव साझा किया किया। उन्होंने परीक्षा में कैसी रणनीति बनाई जाए और कम समय मे कैसे अच्छे अंक हासिल किए जाए। किस पाठ से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, उत्तर पुस्तिका में उत्तर किस प्रकार लिखा जाए की जानकारी दी गई। कोचिंग के विद्यार्थियों ने इस अनुभव को बेहतर बतातें हुए कोचिंग संचालकों को धन्यवाद दिया। वहीं अनुभवी विद्यार्थियों ने भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग देने का विश्वास दिलाया।