नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमनंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने यह जानकारी सार्वजनिक की है। संक्रमित होने की जानकारी के बाद इमरान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि इमरान खान ने गुरुवार को ही चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद भी इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।
इमरान खान अपने घर पर हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस दिन इमरान खान ने कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी, उसी दिन उनमें इस महामारी के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद भी उन्होंने खुद को आइसोलेट करने की बजाए कोरोना वैक्सीन लगवाई।
पाकिस्तान में सरकार की लापरवाही से फैला कोरोना
प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन का ऐलान किया था। चीन से खैरात में मिली वैक्सीन की डोज से इमरान सरकार अपना टीकाकरण कार्यक्रम भी नहीं चला पा रही है। चीन से अब तक तीन किश्तों में मिली वैक्सीन की अधिकतर डोज सरकारए सेना, बिजनेसमैन और राजनीतिक पार्टियों के लोगों को दिया गया है। जिस कारण आम लोगों को सीमित मात्रा में ही वैक्सीन मिल पाई है। यही कारण है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस की रफ्तार अभी भी तेजी से बढ़ रही है। सरकार की लापरवाही के कारण वहां लोगों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। लोग हर रोज बड़ी संख्या में बाजारों और मस्जिदों में इक_ा हो रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

