(वीडियो) भाजपा की समर्थन राशि व शाही दशहरा की चंदा राशि पर भिड़े भाजपाई, मामला फेसबुक पर टिप्पणी का

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शाही दशहरा को लेकर फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर आज भाजपा के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद की शुरुआत राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय द्वारा स्मृति नगर निवासी आरएसएस के स्वयं सेवक के निवास पर किए गए हंगामे से हुई। इस हंगामे के विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा के दूसरे गुट के समर्थक एकत्रित हो गए और चारूलता के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग को लेकर स्मृति नगर पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। इस घेराव में सांसद विजय बघेल व विधायक विद्यारतन भसीन व पूर्व विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय के समर्थक शामिल है। दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है।

बता दें कि भिलाई जिला भाजपा में एक ही गुट के समर्थक को स्थान दिए जाने के विरोध में फेसबुक वार पिछलें दिनों से जारी है। इसीसे संबंधित एक पोस्ट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक डॉ. दीप चटर्जी द्वारा कमेंट किया गया था। इस कमेंट में भाजपा द्वारा ली जाने वाली राशि को समर्पण राशि बताते हुए लिखा था कि अन्य लोग आयोजन के नाम पर चंदा राशि वसूल करते है। इस टिप्पणी को एक गुट के समर्थकों ने चारुलता पांडेय समर्थकों द्वारा आयोजित किए जाने वालें शाही दशहरा के आयोजन को लेकर ली जाने वाली राशि से जोड़ लिया। विरोध स्वरुप रविवार की दोपहर चारूलता के नेतृत्व में समर्थकों ने डॉ. दीप चटर्जी के स्मृति नगर निवास का घेराव कर दिया। डॉ. चटर्जी का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने परिवार के सदस्यों व उनके के साथ गाली-गलौज की। इसके अलावा पत्थरबाजी भी की। उनकी बेटी से भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप उन्होंने लगाया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारी वहां से हटे। वहीं चारुलता समर्थकों का आरोप है कि डॉ. दीप चटर्जी फेसबुक पर गलत टिप्पणी के साथ-साथ महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
यह था डा. चटर्जी का कमेंट
फेसबुक पर डा. दीप चटर्जी ने शनिवार को कमेंट किया था, जिसमें लिखा था कि भाजपा में चंदे को चंदा नहीं समर्पण निधि कहा जाता है। चंदा तो शाही दशहरा वाले लोग लेते हैं। उस चंदे से चोरी भी होती है।
कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम
मामले के हाइप्रोफाइल होने के कारण पुुलिस भी ठोस कार्रवाई करने में हिचक रही है। डॉ. चटर्जी ने निवास पर हुए हंगामे के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की है। जिसको लेकर गुट विशेष के समर्थकों ने स्मृति नगर चौकी के घेराव के साथ चक्काजाम भी कर दिया है। जिसमें सांसद विजय बघेल के भाई संजय बघेल, एबीवीपी के पूर्व संयोजक रितेश सिंह, प्रदेश भाजयुमो नेता नितेश मिश्रा, रोहन सिंह, मयंक गुप्ता आदि शांिमल है।