प्रतिभावान युवा खिलाडिय़ों का सहारा बनेगा जिम ओनर एसोसिएशन, प्रीतपाल सिंह बने संभागाध्यक्ष

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वेट लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डर एवं अन्य खेलों में सक्रिय प्रतिभावान युवा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक उचित मंच उपलब्ध कराने दुर्ग संभाग जिम ओनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। यह एसोसिएशन गरीब वर्ग के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को खेल से जुड़ी सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएगा। साथ ही अन्य खिलाडिय़ों को उचित रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
खिलाडिय़ों को सहयोग प्रदान किए जाने के उद्देश्य से गठित दुर्ग संभाग जिम ओनर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह को नियुक्त किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष आलोक निर्मलकर, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव नीरज सिंह राठौर, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण राठी एवं संरक्षक अर्पित सिंह परिहार नियुक्त किए गए है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि एसोसिएशन से वर्तमान में 48 जिम ओनर्स जुड़े हुए है। दुर्ग संभाग जिम ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नीरज सिंह राठौर ने बताया कि संगठन प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बड़ा मंच देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिम ओनर्स को संगठिथ किए जाने की आवश्यक्ता थी। जिसके लिए इस संगठन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन खिलाडिय़ों को बेहतर अवसर देगा। उन्होंने बताया कि वेट लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डर के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में बेहतर संभावना है। यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। प्रतिभावान खिलाडिय़ों को और निखारने की आवश्यकता है। इस संबंध में एसोसिएशन जल्द ही अपने बातें राज्य सरकार तक पहुंचाएगा। विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस व डेड लिफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन में दुर्ग संभाग जिम ओनर्स एसोसिएशन ने सहयोग दिया गया है। एसोसिएशन द्वारा 240 खिलाडिय़ों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह ने बताया कि वेट लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डर खेल में महिलाओं की हिस्सेदारी मात्र 10 से 20 प्रतिशत है, जिसमें वृद्धि आवश्यक है। वर्तमान में इंडियन बॉडी बिल्डर एसोसिएशन द्वारा महिला खिलाड़ी धीरज सेठ को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। यह निर्णय इन खेलों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने का शुभ संकेत है। इस दौरान छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह, अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर विनय पांडेय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक विलियम लकरा भी मौजूद थे।