कृषि कानून का विरोध, किसानों के समर्थन में निकाली रैली, जलाई ड्रॉफ्ट की प्रतियांं

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को यहां भी समर्थन का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की अगुवाई में युवा संगठन, छात्र संगठन और महिला संगठन ने रैली निकालकर आंदोलनरत किसानों को समर्थन किया और कृषि कानून के ड्रॉफ्ट की प्रतियां जलाई।
एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव विश्वजीत हारोड़े ने इस दौरान जेवरा-सिरसा चौक में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कानून को लेकर किसानों को पक्ष सुनने के बजाए सरकार दमन की नीति अपना रही है। धरना प्रदर्शन में देवेंद्र पाटिल, शुभम पांडे, पद्मा पाटिल, आत्माराम साहू, लेखराम साहू, प्रवीण शर्मा, दिनेश चौरे, नीतू साहू, रूखमणी साहू, मेनका निषाद, तिरित साहू, माधवी साहू, राधा कौशल, अनिल देवांगन, ममता विश्वकर्मा, आकाश सोनी शामिल थे।