कोरोना संक्रमण बढ़ने के आसार, विधायक अरुण वोरा नहीं मनाएंगे जन्मदिन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। देश एवं प्रदेश में कोरोना की आती दूसरी लहर ने संक्रमण के फैलाव की आशंका को बढ़ा दिया है। इस बीच दुर्ग शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने 22 नवंबर को आने वाले अपने जन्मदिन को सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से भीड़ भाड़ से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शहर के मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहा है और आगे भी रहेगा, किन्तु पूरा मानव समाज इस समय एक गंभीर एवं लाइलाज महामारी का सामना कर रहा है। जिसे देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न गाइडलाइन व एडवाइजरी जारी की गई है हम सभी को भी इस कठिन समय में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 
बता दें कि विधायक वोरा का जन्मदिन प्रतिवर्ष उनके निवास स्थान पर ही कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं द्वारा विशेष उत्साह से मनाया जाता रहा है। जहां उन्हें बधाइयां व शुभकामना देने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, किन्तु इस वर्ष कोविड 19 संक्रमण की वजह से उन्होंने सावधानी बरतने की अपील की है।

You cannot copy content of this page