कार्यालय अधीक्षक व तहसीलदारों को मिली पदोन्नति, बनाएं गए डिप्टी कलेक्टर

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा तहसीलदार, अधीक्षक, भू-अभिलेख तथा आयुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय के 6 अधीक्षकों को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेशानुसार जिला बलौदाबाजार- भाटापारा कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार ध्रुव को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तहसीलदार अमित कुमार श्रीवास्तव को डिप्टी कलेक्टर जिला बालोद, तहसीलदार राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला बिलासपुर संगीता अग्रवाल को प्रबंधक (प्रशासन) अटल विकास प्राधिकरण नवा रायपुर, तहसीलदार रायगढ़ अंवति गुप्ता को सहायक संचालक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, तहसीलदार तहसील तिल्दा जिला रायपुर राकेश कुमार ध्रुव को प्रशासकीय अधिकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल रायपुर और तहसीलदार बिलासपुर तुलाराम भारद्वाज को डिप्टी कलेक्टर जिला बिलासपुर पदस्थ किया गया है।

You cannot copy content of this page