दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दीवाली की खरीदारी के दौरान बाजार में अव्यवस्था नहीं हो इसलिए इस बार भीड़ को डायवर्ट करने की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत पटाखा दुकानों के साथ इस बार इंदिरा मार्केट इलाके में सड़क के किनारे व्यवसाय करने वाले पूजा-पाठ व अन्य सामग्रियों के व्यापारियों को भी नवीन स्कूल में बैठाने का तैयारी की जा रही है। पूर्व में पटाखा दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा महिला समृद्धि बाजार के सामने रिक्त भूमि पर लगाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन व्यापारियों की असहमति के कारण यह निर्णय लिया गया है।
निगम प्रशासन का मानना है कि इससे बाजार क्षेत्र में भीड़ कम होगी। वहीं इस बार बाजार इलाके में बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने अलग-अलग 5 पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी की जा रही है। दीवाली व दूसरे त्योहारों में भीड़ के कारण इंदिरा मार्केट, सदर बाजार, हटरी बाजार, शनिचरी बाजार व स्टेशन रोड पर अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। परसा लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारी सड़कों के किनारे दुकान सजा लेते हैं, वहीं बड़े वाहन चालक भी वाहन लेकर बाजार तक पहुंच जाते हैं। इससे ट्रेफिक जाम की स्थिति बन जाती है। इसे देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा इस बार अभी से व्यवस्था दुरूस्त रखने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत बाजार में आने वाले को साथ व्यापारियों की संख्या को कम कर भीड़ को भी डायवर्ट करने की तैयारी की जा रही है। निगम की योजना सफल हुई तो इस बार बाजारों से आराम से खरीदारी संभव हो सकेगी।
पटाखा और पूजा सामग्री एक ही स्थल पर
नवीन स्कूल मैदान में हर साल पटाखा दुकान लगाया जाता है। इस बार इन्हें शिफ्ट कर सिविल लाइन ले जाने की तैयारी की जा रही थी। वहीं पूजा सामग्री की दुकानों को नवीन स्कूल में कारोबार की अनुमति देने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब पटाखा और पूजा सामग्री एक ही जगह उपलब्ध कराने की मंशा से पटाखा बाजार भी पूर्व की तरह नवीन स्कूल मैदान में लगवाने की योजना बनाई गई है।
5 जगहों में अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था
दीवाली की खरीदारी के लिए बड़े वाहन बाजार नहीं ले जाए जा सकेंगे। इसकी जगह अब बाजार आने वाले महात्मा गांधी स्कूल की खाली भूमि, मारवाड़ी स्कूल की खाली भूमि, जिला अस्पताल टीबी हास्पीटल के पीछे की खाली भूमि, पशु औषधालय की खाली भूमि और शनिचरी बाजार पूर्व निगम कार्यालय की खाली भूमि पर वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे। निगम प्रशासन का दावा है कि पार्किंग व्यवस्था से मार्केट क्षेत्र में समस्या कम होगी।
समृद्धि बाजार में सज गई पूजा सामग्री की दुकानें
इधर महिला समृद्धि बाजार के आसपास भी बड़ी संख्या में पूजा सामग्रियों की दुकानें लगाई गई है। निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में इससे लगे मैदान में पटाखा बाजार लगाने की तैयारी थी। पूजा सामग्रियों की दुकानें यहां लग जाने से बाजार क्षेत्र में दबाव कम हो गया है। वहीं जिला पंचायत परिसर में प्रशासन द्वारा बिहान बाजार लगाया गया है। यहां अभी से खरीदारी शुरू हो गई है। इससे भी अंतिम दिनों में बाजार में भीड़ कम होगी।