कोरोना संक्रमण, नवरात्र पर नहीं आयोजित होगा डोंगरगढ़ मेला, श्रद्धालुओं का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण का असर इस नवरात्र पर पड़ता नजर आ रहा है। संक्रमण पर नियंत्रण के मद्देनजर डोंगरगढ़ स्थित माॅ बम्लेश्वरी मंदिर में आयोजित होने वाला पर्व व मेला का आयोजन कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि 17 अक्टूबर से क्वांर नवरात्रि पर्व शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु माॅ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ आते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा मेला को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर परिक्षेत्र में दर्शनार्थियों के प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रोप-वे का संचालन बंद रहेगा। स्पेशल ट्रेनों का संचालन तथा ट्रेनों का स्टापेज नहीं करने का निर्णय लिया गया है। दर्शनार्थियों से अपील किया गया है कि जिला प्रशासन कि इस अपील का पालन करते हुए सकरात्मक सहयोग करने कहा गया है।

You cannot copy content of this page