तीन साल में हर घर को मिलेगा नल से पानी, जल जीवन मिशन के तहत 419 गांवों में पहुंचाया जाएगा नल कनेक्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। अगले 3 साल में यह कार्य किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत जिले के 419 गांवों के 1 लाख 7 हजार घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए 9 ग्रुप वाटर सप्लाई सिस्टम से जोड़ा जाएगा 248 गांवों को, 189 पुराने योजनाओं को रेट्रोफिटिंग किया जाएगा।
फिलहाल जिले के 385 ग्राम पंचायतों के 419 गांवों में 1 लाख 46 हजार 500 परिवार हैं। जिनमें से 39 हजार 851 परिवारों को अलग-अलग योजनाओं के तहत घरेलू नल कनेक्शन से पानी दिया जा रहा है। शेष 1 लाख 6 हजार 951 परिवार अब भी अन्य स्रोतों से पानी लेकर पी रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इन परिवारों के घरों तक जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने का निर्णय किया है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 2013 तक मियाद तय किया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी
जल जीवन मिशन के कार्यो का सुचारू रूप से संपादन के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्य सचिव कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड होंगे। इनके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
189 योजनाएं होंगे रेट्रोफिटिंग
जिले में वर्तमान में 149 नलजल और 40 स्थलजल योजना है, किंतु ज्यादातर योजना अपने डिजाईन पीरियड पूर्ण कर चुकी है। इन्हें नए कनेक्शन देने के लिए रेट्रोफिटिंग किया जाएगा। इसके तहत पाइप लाइन विस्तार, टंकी निर्माण किए जाएंगे। धमधा के 23, दुर्ग में 3 और पाटन में 48 योजनाओं का रेट्रोफिटिंग किया जाएगा। इसके अलावा पाटन में 45 और धमधा में 18 नई योजनाएं बनाई जाएगी।
9 ग्रुप प्रोजेक्ट से 248 गांवों में पानी
जिले में मिशन के तहत 9 समूह योजना ग्रुप प्रोजेक्ट बनाया जाना प्रस्तावित है। इन प्रोजेक्ट्स से 248 ग्रामों को जोड़कर पानी पहुंचाया जाएगा। मिशन के कार्य समय पर हो इसके लिए निविदा की जगह रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से काम कराया जाएगा। निविदा लगाने से कार्यादेश जारी करने तक एक से डेढ़ माह का समय लग जाता था। रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से काम देकर तृतीय पक्ष से निगरानी कराई जाएगी।