रायपुर (छत्तीसगढ़)। निजी स्कूलों द्वारा बच्चों से फीस वसूली के लिए की जा रही जबरदस्ती के खिलाफ अभिभावकों द्वारा अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। फीस वसूली के विरोध में फोटो चिपकाओ, पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कन्हैया अग्रवाल ने की।
इस दौरान संतोष पांडे ने अभिभावकों को आनलाइन क्लास से होने वाली दिक्कतों को सार पूर्वक रखा। पूर्व बैंकर व याचिकाकर्ता प्रीति उपाध्याय ने पोस्टकार्ड अभियान को पूरे छत्तीसगढ़ के अभिभावकों व खासकर महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया है। इस विरोध प्रदर्शन का सफलतापूर्वक शुरूआत करने पर इंजी. दिनेश शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों व प्रदेश के समस्त अभिभावकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस जबरिया वसूलें जाने के विरोध में अभिभावकों द्वारा 5 सिंतबर से अभियान प्रारंभ किया गया है। इस विरोध को प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने संगठन के दिनेश शर्मा को प्रेषित कर पोस्टकार्ड में अपनी फोटो चस्पा कर I SUPPORT PARENTS AND STUDENTS लिखा है।
अभिभावक दिनेश शर्मा ने बताया है कि निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा फीस जमा नहीं किए जाने पर 8 तारीख से बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का फैसले लिया गया है। इसके विरोध में पूरे प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। 7 सितंबर को अभिभावकों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।