दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम प्रशासन द्वारा ठगड़ाबांध का सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ किए जाने का दावा किया गया है। इसके लिए ठगड़ाबांध क्षेत्र के कब्जाधारियों को 15 सितंबर तक बोरसी के प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट किया जावेगा। सौदर्यीकरण कार्य के लिए आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ निगम के आर्किटेक्ट कांसलीवाल और इंजीनियर जितेन्द्र समैया ठगड़बांध क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। उन्होनें ठगड़बांध के सौदर्यीकरण के ड्राइंग डिजाईन का अवलोकन किया गया।
आयुक्त बर्मन ने ठगड़ाबांध में बसे लोगों से अपील कर कहा जिन लोगों ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द अपना आवेदन निगम कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ उठायें ।
बता दे कि राज्य शासन द्वारा दुर्ग के ठगड़ाबांध का सौदर्यीकरण करने 14 करोड़ रु. राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। निगम आयुक्त ने बांध का निरीक्षण कर बांध से पानी निकालने और ड्राइंग डिजाईन अनुसार ठगड़ाबांध का सौदर्यीकरण कार्य जल्द प्रारंभ करने निर्देश दिये। उन्होनें कहा ठगड़बांध में बसे बहुत से लोगों को बोरसी में निर्मित प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया गया है एैसे सभी लोगों को सूचना नोेटिस भेजा गया है। आप लोग उन सभी से संपर्क कर उन्हें जगह खाली करने प्रेरित करें, और प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट करायें। जिन लोगों ने भी प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन जमा नहीं किया उन लोगाें से आवास के लिए आवेदन जमा करवाकर योजना का लाभ दिया जावे ।