दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार गुप्त की अध्यक्षता में तीर्थराज पैलेस आदर्श नगर में हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के कारण शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा आदि की गंभीर परिस्थितियों पर चर्चा की गई। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण और मौत की बढ़ते आंकड़ों पर चिंता प्रकट करते हुए राज्य सरकार पर कोरोना के संक्रमण से जनता की रक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए गए। बैठक में छात्रों की शिक्षा के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि जब तक सभी छात्रों के पास टेबलेट और नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध न हो तब तक आनलाइन एजुकेशन का कोई लाभ नहीं है। सरकार को सभी छात्रों को टेबलेट और नेट उपलब्ध कराना चाहिए।
मंच की बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने में सरकार द्वारा किए जा रहे हीलहवाला की कड़ी निंदा करते हुए सभी चयनितों को तत्काल नियुक्ति देने की मांग की गई। कोरोना के कारण जान गवाने वाले 200 से अधिक लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए सरकार से पीडि़त परिवार को सम्मानजनक राशि देकर आर्थिक मदद करने और कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के चलते रोजगार और कारोबार ठप्प हो जाने से प्रभावित परिवारों को आर्थिक पैकेज देेने की मांग की गई। बैठक में पूरनलाल साहू, राजू हिरवानी, अक्षय साहू, अमित हिरवानी, सुमिरन, रूपनारायण साहू, अनुज सिंह, अनिल देशमुख, बाल्मिकी अंगारे, गिरधर साहू, राजेश, निखिल, धीरज टंडन, यशवंत ठाकुर, सौरभ साहू, रवि ठाकुर, विकास चौहान, अमर साहू, खेमचंद जंघेल मौजूद थे।
तालाब का नाम बदलना स्वीकार नहीं
भिलाई नगर निगम द्वारा सेक्टर 2 के शीतला तालाब का नाम बदलकर छठ मइया तालाब कपने के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हिए कहा गया है कि शीतला माता छत्तीसगढ़ की अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। नाम को विलोपित करके भिलाई निगम ने छत्तीसगढिय़ों का भावना का अपमान किया है। छठ पूजा से कोई आपत्ति नहीं है किंतु तालाब का नाम छठ मइया तालाब किया जाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बैठक में अहम जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया, राजू हिरवानी को मीडिया और टेक्नीकल सेल और इंजीनियर अनुज सिंह को शिक्षा सेल का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह मुरली साहू को मंच के दुर्ग जिला के संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।