नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाई कोर्ट को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का पूरा शेड्यूल बता दिया है। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कॉलिजिएट विमिंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) समेत अंडरग्रैजुए और पोस्टग्रैजुएट के फाइनल इयर के सभी छात्रों का ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम 17 अगस्त से शुरू होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक शपथपत्र दाखिल करके कोर्ट को परीक्षा के शेड्यूल के बारे में बताया है। परीक्षा 17 अगस्त को शुरू होगी और 8 सितंबर को समाप्त।
कोर्ट में डीयू ने यह भी बताया है कि जो छात्र अभी परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके लिए बाद में परीक्षा के एक अतिरिक्त चरण के आयोजन का फ़ैसला किया गया है। यह परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन या ऑनलाइन-ऑफलाइन के मिले जुले मोड में होगी। इसका मकसद छात्रों को एक और अवसर मुहैया कराना है। परीक्षा के लिए अनुसूची: पहला मॉक टेस्ट-27 जुलाई दूसरा मॉक टेस्ट-अगस्त 1 ओबीई परीक्षा-10 अगस्त परीक्षा का निष्कर्ष-31 अगस्त।