दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के समग्र विकास के लिए विधायक अरुण वोरा ने लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर में बनाए जा रहे 12 अतिरिक्त कोर्ट रूम, पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र एवं छात्रा हॉस्टल व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से जिला न्यायालय में 4 मंजिला कोर्ट रूम व मीटिंग हाल, 15 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक कालेज दुर्ग में 50.50 सीटों वाले सर्वसुविधायुक्त बालक एवं बालिका प्रयास छात्रावास का निर्माण एवं 12 करोड़ से बन रहा हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक भवन शामिल है। विधायक वोरा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा करोड़ों रु की राशि स्वीकृत की गई है जिससे आने वाले वर्षों में दुर्ग जिला मुख्यालय का स्वरूप बदलेगा। मेट्रो सिटी की तर्ज पर स्वच्छ सुंदर व सुरक्षित सर्वसुविधायुक्त भवनों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा। बता दें कि पोटिया में 9.6 एकड़ के क्षेत्र में विश्वविद्यालय केम्पस का निर्माण के अलावा छात्र छात्राओं की सुविधा को देखते हुए डायनिंग हाल, योगा रूम, लायब्रेरी, यूटिलिटी रूम सहित सर्वसुविधायुक्त प्रयास हॉस्टल का निर्माण भी पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में जारी है। जिला न्यायालय में भीड़ के बढ़ते दबाव व न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों की मांग पर चार मंजिला कोर्ट लिप्ट सहित पुराने बिल्डिंग से अटैच कर बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, पोषण साहू, अंशुल पांडेय व लोनिवि अभियंता आर के राव मौजूद थे।