छोटे व्यवसायियों को भी मिले व्यवसाय करने की अनुमति – नितेश साहू 

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री नितेश साहू (अधिवक्ता)ने ठेले खुमचे व्यवसायियों के साथ जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में छोटे व्यवसायी जैसे ठेले, खुमचे, फुटकर खादय सामग्री बेचने वालों भी सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देश के पालन के साथ व्यवसाय करने की अनुमति दी जाने की मांग की गई है।
नितेश साहू ने कहा कि कोविद-19 कोरोना संक्रमण के संकटकाल में छोटे व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी की बहुत बड़ी समस्या आ गयी है। इन्हें जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लॉकडाउन के चलते 3 महीने से इनका व्यापार ठप है। जिससे इनके घर परिवार संकट में है ना ही इन्हें कोई आर्थिक मदद मिल रही है। न सरकार द्वारा कोई राहत मिल रही है प्रशासन ने जिस प्रकार बड़े व्यवसायियों को सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशानिर्देश का पालन करते हुए व्यवसाय करने का अनुमति दिया गया है। उसी तरह इन छोटे व्यवसायियों  ठेले खुमचे वालो जैसे चाय, नाश्ता, चाट- गुपचुप, आइसक्रीम ,रोल, जूस, सोडा, पावभाजी अन्य वेज- नानवेज ,खाद्य व पेय सामग्री विक्रय करने वाले को भी व्यवसाय करने की अनुमति दी जाएं। ज्ञापन सौपने वालो में ठेले व्यवसायी विवेक जैन ,मधु जोशी,राजू मेश्राम, विकास जैन अमरजीत सिंग, बाबी, संतोष साहू, रणजीत सिंग, विनोद, बंटी संजय, लवकुश ताम्रकर, मोहित जैन व अन्य फुटकर व्यवसायी उपस्थित थे |