छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास को रख कर योजनाओं को अमल में ला रही है। हम व्यक्ति को सामने रख कर योजना बना रहे है। उन्होंने बताया कि गांधी जी का संदेश था कि अंतिम व्यक्ति का चिंतन करें, गरीब और कमजोर वर्ग पर नीतियां क्या प्रभाव डालेगी, इस विचार कर योजना बनाए तब आपके लिए रास्ता खुलता जाएगा और निर्णय लेना आसान हो जाएगा।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री यहां आयोजित नवनिर्वाचित महापौर व सभापति के पदभार समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने फिजूलखर्ची और अनावश्यक योजनाओं के क्रियांवयन पर रोक लगाई। इससे बचत राशि को राज्य के मजदूर, किसान वर्ग के हित में व्यय किया गया। जिससे हर व्यक्ति की क्रय शक्ति बढ़ी। जिसका लाभ यह हुआ कि देश में मंदी का माहौल होने के बावजूद छत्तीसगढ़ को मंदी का सामना नहीं करना पड़ा। आटोमोबाइल 25 प्रतिशत, सर्राफा में 84 प्रतिशत टेक्सटाइल्स में 30 प्रतिशत छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री पर लगी रो हटाया गया। जिससे एक लाख से कमजोर वर्ग के लोगों द्वारा छोटे प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुपोषण के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई जंग का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य के बच्चों और नव युवाओं को शारीरिक रुप से मजबूत करने में सफलता मिल रही है। इस पीढ़ी के मजबूत होने से वे अपने हक की लडाई स्वयं लड़ लेंगे। उन्होंने विकास के चलते आदीवासी अंचल में नक्सली वारदातों में कमी आने और नक्सलियों द्वारा की जाने वाली हत्याओं में 50 फीसदी की गिरावट आने का जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने प्रारंभ हाट बाजार क्लीनिक योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना के चलते ही पिछले एक वर्ष में बस्तर क्षेत्र से एक भी उल्टी दस्त से मौत की शिकायत नहीं आई है, जबकि इससे पहले भारी संख्यां में मौतें होती रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में जल्द ही स्लम बस्ती क्लीनिक योजना को प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परविहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी किसान, मजदूरों के साथ हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियांवयन किए जाने की जानकारी दी।
गौठान, डॉग हाउस को दें महापौर प्राथमिकता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव पदस्थ महापौर धीरज बाकलीवाल को शहर में आवारा जानवरों व कुत्तों से निजात दिलाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को आवारा पशुओं और कुत्तों से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द से गौठान व डॉग हाउस बनाए जाने की योजना को क्रियांवयित किया जाना चाहिए।