धनहा एप से होगी अब धान खरीदी, किसानों के लिए की गई हेल्पलाईन नंबर की व्यवस्था

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए धान उपार्जन के संबंध में किसानों के लिए हेल्प लाईन नंबर प्रारंभ की गई है। पंजीकृत कृषक राज्य स्तरीय किसान हेल्पलाईन नंबर 1967 एवं 1800-233-3663 में फोन कर अपनी शिकायत सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 पर भी अपनी शिकायत सुझाव दर्ज करा सकते हैं। यह हेल्पलाईन नंबर प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होगी। किसान अपने किसान पंजीयन क्रमांक के आधार पर धान उपार्जन के संबंध में वांछित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इन हेल्पलाईन नंबरों के अतिरिक्त कृषक जनभागीदारी वेबसाईट पर भी आॅनलाईन दर्ज करा सकते हैं।
पंजीकृत किसान धान खरीदी के संबंध में खरीदी केंद्र में धान बेचने, टोकन प्राप्त करने भुगतान आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए धनहा एप डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एंड्रायड मोबाइल धारी पंजीकृत कृषक धनहा एप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तर पर जिला विपणन कार्यालय दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रधान कार्यालय दुर्ग, खाद्य नियंत्रक कार्यालय दुर्ग, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं उप संचालक कृषि के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में भी अपनी शिकायत/ सुझाव या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page