भिलाई (छत्तीसगढ़)। एमपी में निर्मित शराब की तस्करी के एक मामले का खुलासा कुम्हारी पुलिस तथा एंटी करप्शन एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की दुर्ग टीम द्वारा किया गया है। पुलिस ने एक सुमो में लदी 2 लाख रुपए से अधिक कीमत की गोवा ब्रांड की शराब को बरामद किया है। यह शराब रायपुर से दुर्ग लाई जा रही थी।
पुलिस ने शराब परिवहन के लिए उपयोग की गई सूमो वाहन के साथ दो युवकों को पकड़ा है। दोनों युवक हिंगना नागपुर के निवासी है। हालांकि पुलिस इसका खुलासा करने में सफल नहीं हो पाई है कि इस अवैध शराब को खपाने के लिए दुर्ग किस कारोबारी के लिए लाया जा रहा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर से एक सूमो वाहन से अवैध शराब को दुर्ग लाया जा रहा है। सूमो में भारी मात्रा में शराब लदी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की और संदेह के आधार पर सूमो क्र सीजी 16 सीबी 0813 को रोका गया। तलाशी में सुमो में रखी अंग्रेजी शराब गोवा ब्रांड की 40 पेटी बरामद की गई। एक पेटी में शराब के 28 पव्वा थे। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में ले कर सूमो वाहन को जब्त कर लिया।
वहीं वाहन में सवार हिंगना नागपुर निवासी आशीष बंसोड (24 वर्ष), शुभम बिसेन (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत 2 लाख 11 हजार 200 रुपए आंकी गई है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है
शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा करने में कुम्हारी पुलिस के एएसआई अजय सिंह, हेड कांस्टेबल नंदलाल सिंह, कांस्टेबल बंदी सिंह, मनीष, यशवंत, ओमप्रकाश तथा एसीसीयू दुर्ग टीम के एएसआई पूर्ण बहादुर सिंह, कांस्टेबल संतोष गुप्ता, अनूप शर्मा, पन्ने लाल, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, शमीम खान, शहबाज खान की विशेष भूमिका रही।
