दुर्ग (छत्तीसगढ़)। देश की राजधानी नयी दिल्ली में अमृत काल- जीवंत भारत हेतु सहकार से समृद्दि पर केन्द्रित महासम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में सहकारिता के क्षेत्र में सक्रिय छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत दी। इस सम्मेलन के उदघाटन मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अध्यक्षता गृह व सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा किया गया। जिसमें देशभर के कोआपरेटर जुटे। इस अवसर पर एन सी यू आई पोर्टल का शुभारम्भ किया गया।
महासम्मेलन में आज एक जुलाई को छत्तीसगढ से पूर्व मंत्री व रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर अध्यक्ष रामदेव राम, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव नवाज खान,छत्तीसगढ़ सहकारी आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के सीईओ प्रभात मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक एस पी चन्द्राकर,अपेक्स बैंक प्रबंधक अभिषेक तिवारी, सीइओ अम्बिकापुर एस के वर्मा, अतिरिक्त प्रबंधक राजेन्द्र पांडे , अपेक्स बैंक लेखाधिकारी प्रभाकर कांत यादव व छत्तीसगढ़ के डेलीगेट्स इस महासमेलन मे मौजूद रहे।