रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर पश्चिम विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा के रहवासी शहर के साथ-साथ गांव से भी जुड़े हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा गुढ़ियारी गोगांव में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों को 121 करोड़ 53 लाख रूपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें 118 करोड़ 14 लाख रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और तीन करोड़ 39 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल ने आज जोन क्र.-01 के अंतर्गत 1 करोड़ 28 लाख रुपए, जोन क्र.-07 के अंतर्गत 99 लाख रुपए, जोन क्र.-05 के अंतर्गत 62 लाख रुपए तथा कोलता समाज छात्रावास हेतु 50 लाख रुपए सहित कुल 3 करोड़ 39 लाख रुपए के कार्यो का भूमिपूजन किया।


मुख्यमंत्री द्वारा लोगों से राशन कार्ड और पीडीएस का फीडबैक लिए जाने पर राजेश्वरी साहू ने बताया कि राशन कार्ड बना है, पर बीपीएल राशन कार्ड बनवाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी राशन कार्ड 2011 में सर्वे के आधार पर बनाए गए हैं। हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना और सर्वे जल्दी करवाएं, ताकि पात्र लोगों को भी योजनाओं का लाभ मिल सके। विकास नगर निवासी सुनीता ने भी मुख्यमंत्री से राशनकार्ड बनवाने के लिए निवेदन किया। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को जानकारी लेने के निर्देश दिए।
पीडीएस के बारे में पूछने पर यशोदा साहू, तेलगु पारा ने बताया कि उसके परिवार में तीन सदस्य हैं। परिवार को निःशुल्क चावल और नमक मिलता है। 17 रुपए किलो में शक्कर मिलता है।मुख्यमंत्री के पूछने पर उन्होंने बताया कि महंगा होने की वजह से वह मिट्टी तेल और रसोई गैस नहीं खरीदती है, चूल्हे पर खाना बनाती है।
तिलक नगर गुढ़ियारी के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा संध्या साहू ने मुख्यमंत्री को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कराने के लिए धन्यवाद दिया। संध्या ने बताया कि वहां अच्छी पढ़ाई होती है। कक्षा नवमीं की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को अच्छी योजना बताया, वहीं अंजली वर्मा ने बताया कि पढ़ाई बहुत अच्छी होती है।मोहबा बाजार स्थित स्वामी आत्मानंद के छात्र अथर्व शर्मा, कक्षा-10 वीं ने बताया कि निजी स्कूल में 45-50 हजार रुपए फीस देते थे। यहां निःशुल्क पढ़ रहे हैं। अच्छी पढ़ाई होती है स्कूल में। अथर्व ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट योजना के लाभान्वित हितग्राही दुर्गा यादव ने बताया कि योजना का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी दिन भर रहती है। हर 15 दिन में आती है गाड़ी। मैं अपने शुगर की जांच कराती हूं, दवाई भी लेती हूं। दोनों का पैसा नहीं लगता है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की लाभान्वित शारदा मरकाम ने बताया कि उसके तीन साल के बेटे को इस योजना का बहुत लाभ मिला है। आंगनबाड़ी की बहनें उसे अंडा, केला और गरम भोजन देती थीं। अब बेटे का वजन अच्छा हो गया है।
रवि गोस्वामी ने बताया कि उनका आठ साल का बेटा थैलीसीमिया से पीड़ित है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट में 40 लाख का खर्च है। राज्य शासन से 18 लाख रूपए मिले हैं। उन्होंने शेष रकम की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया। इस पर मुख्यमंत्री ने पूरी राशि के इंतजाम का आश्वासन दिया।
भुवन लाल यादव ने बताया कि घर के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। तीन बच्चे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य भीम यादव ने मितान योजना को बहुत अच्छी योजना कही। भीम ने कहा कि इस योजना के आने से वह सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ पा रहे हैं।
आवास नियमितीकरण योजना से लाभान्वित मोहित साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि नियमितीकरण का फ़ार्म भरा हूं, स्वीकृत हो गया है। मोहित ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
टाटीबंध निवासी बलजीत कौर ने बताया कि 90-91 हजार रुपए का गोबर बेच चुकी हैं। डेयरी चलाती हैं। छह गाय है अभी। मुख्यमंत्री से गोबर का रेट बढ़ाने कहा। इस पर मुख्यमंत्री ने मजाक में उनसे दूध का रेट कम करने कहा ताकि ग्राहकों का भी कुछ फायदा हो !
