बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। स्थानीय विधायक आशीष कुमार छाबड़ा एवं कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज सवेरे नगरीय क्षेत्र बेमेतरा का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा शकुन्तला मंगत साहू, सीएमओ बेमेतरा भूपेन्द्र उपाध्याय, जिज्ञासा जैन उप अभियंता न.पा. प. बेमेतरा, पार्षद आशीष राम ठाकुर, मनोज शर्मा, संजय मोटवानी, कृष्ण नारायण ताम्रकार उपस्थिति थे।
नगरीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि भारत माता चौक के पीछे अतिक्रमण किया गया है, जिसको अविलम्ब हटाने और बस स्टैंड निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के बाजू में खंडहरनुमा है उसे हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के कार्यों का मुआयना किया और आस-पास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने को कहा। निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के किनारे में आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं स्कूल का निर्माण करवाया जाना है जिसे देखते हुए आस-पास फैले हुए अव्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं साफ-सफाई करने को कहा।
इसके पश्चात उन्होंने नगरीय क्षेत्र में निर्मित चौपाटी का अवलोकन कर साफ सफाई करवाने एवं तालाब में जो गाजर घास है उसकी सफाई कराने के निर्देश दिए। चौपाटी स्थल में स्थित तिरंगा झंडा के किनारे लगभग दो ट्रैक्टर मलमा पड़ा हुआ है उसे हटाने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया। चौपाटी में जो लाइट लगाई गई है कुछ लाइट नहीं जल रही है उसको ठीक करवाने को कहा गया। चौपाटी के किनारे पानी टंकी के पास बने अस्थायी गौठान को कबीर रोड स्थित नवीन गौठान में स्थानांतरित करने निर्देशित किया गया।
बांधा तालाब में बोटिंग हेतु मोटर बोट के संचालन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात सिग्नल चौक से दुर्ग रोड डिवाइडर, सिग्नल चौक से कलेक्टर रोड डिवाइडर और सिग्नल चौक से चौपाटी रोड तक डिवाइडर की डेंटिंग-पेंटिंग एवं टूट-फूट का निर्माण कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग बेमेतरा को निर्देश दिए गए।