दुर्ग (छत्तीसगढ़)। संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के 6 एकल और 8 दलीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाने वाले प्रतिभागियों को आज भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अरुण वोरा द्वारा सम्मानित किया गया। खेल कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के सातों जिले से कुल 2436 प्रतिभागियों ने 14 खेल श्रेणियों गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेढ़ी दौड़, भौंरा, 100 मीटर की दौड़ और लंबी कूद में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
संभाग स्तरीय इस आयोजन में बालोद ने अलग-अलग आयु वर्ग में 23 खेलों में गोल्ड प्राप्त किया और ओव्हर ऑल चैंपियन का पद धारण किया। वहीं दुर्ग ने 19 खेलों में गोल्ड हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 15, 09, 08, 07, 03 खेलो में गोल्ड हासिल कर क्रमशः राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर ने क्रमवार तय पद प्राप्त किये। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में इसमें 348 प्रतिभागी राज्य स्तर पर दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लॉयन जंप, बैक किक और चैन टेकल जैसे टेक्निक का उपयोग करते कबड्डी खिलाड़ी दिखाई दिए। खो-खो, रस्साकसी और संखली में भाग लेने वाले प्रतिभागी भी प्रोफेशनल लेवल के खिलाड़ियों को टक्कर देते दिखाई दे रहे थे। रस्साकसी में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागी कु. वीणा बारले ने बताया कि उनकी टीम ने बॉडी वेट टेक्निक का उपयोग अपने खेल में किया। जिसके कारण ही उनकी टीम संभाग स्तर पर विजेता बन सकी।
समापन अवसर पर निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिका भिलाई चरौदा, नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास एवं अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, विलियम लकड़ा जिला खेल अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।
लगातार 45 मिनट चला फुगड़ी का खेल, 65 वर्षीय वृद्ध ने भी गेड़ी खेल में लिया भाग
संभाग स्तरीय ओलंपिक में कबीरधाम जिले की स्नेहा ने लगातार 45 मिनट तक फुगड़ी कर अपनी प्रतिद्वंदी नम्रता को हराया। 45 मिनट लगातार चली इस प्रतिस्पर्धा से ही खेल के रोमांच का पता लगाया जा सकता है। प्रतिद्वंदी भी जिस तरीके से डटी रही यह उसके हार न मानने के साहस का परिचय देता है। दुर्ग विकासखंड के भेडसर ग्राम पंचायत से 65 वर्षीय मनटोरिया निषाद ने भी गेड़ी के खेल में भाग लिया और तृतीय स्थान हासिल किया। इससे स्पष्ट होता है कि उम्र केवल एक अंक है। बच्चों और बुढ़ों सभी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह का प्रदर्शन किया और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।
प्राथमिक उपचार के किए गए थे बेहतर प्रबंध
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग लेने आए प्रतिभागियों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट भी उपलब्ध कराई गई थी। ताकि मौके पर ही उनका प्राथमिक उपचार कराया जा सके। प्रतिभागियों को डी हाईड्रेशन जैसी समस्यों से न गुजरना पड़े इसके लिए समुचित मात्रा में पानी और ग्लूकॉन डी के रूप में ग्लू-कोज की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही प्रतिभागियों को सही समय पर नाश्ता व भोजन उपलब्ध हो इसके लिए उचित प्रबंधन कराया गया।