एनएसयूआई ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र साहू और नंदकुमार सेन का किया अभिनंदन, सीएम का जताया आभार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एनएसयूआई के तत्वावधान में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के मार्गदर्शन में दुर्ग एनएसयूआई के सक्रिय छात्र नेता अमन दुबे व देवेश राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात दुर्ग आगमन पर राजेंद्र पार्क चौक के पास का फटाके व हार माला के साथ स्वागत किया गया। साथ ही दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन को छत्तीसगढ़ आयोग में केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने पर निवास स्थान पहुंच कर नए जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी गई।

प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष निवर्तमान देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदार होने के साथ ही कठिन परिश्रम करने वाले पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता जिन्होंने ने अच्छे व बुरे समय पर भी पार्टी के साथ रहे है। ऐसे पदाधिकारियों को प्रथम पंक्ति में आगे लाकर अहम पदों पर नियुक्त कर उन्हे सम्मानित किए हैं। उनकी यह सोच प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के 15 साल के अंधेर नगरी चौपट राजा वाले तानाशाही भ्रष्ट शासन के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ कर पार्टी के साथ जनसेवा करने वालों के लिए यह पल बहुत ही यादगार रहा है। ऐसे सोच वाले मुखिया ने कार्यकर्ता का मान बढ़ाया उस पर हमे गर्व है

इस दौरान दुर्ग जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गोल्डी कोसरे, अहमद, विश्व चौरे, चंदन, सुजल, उदित, जय, पलुस्कर, मिहिर, आदि, मोहित, अभय दुबे, ओम, अयान, संस्कार, मोहित, गगन, जय सेन, हरीश देवांगन,आकाश सोनी, राहुल, रवि, सोनू, नीरज, डोमेंद्र, आयुष, सुरिया, देवा, सुभम, कृष, दद्दू, आकाश सहित दुर्ग एनएसयूआई के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।