नवनियुक्त जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू का किया गया जोशीला अभिनंदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र साहू का स्थानीय पुराना बस स्टैंड दरगाह के पास अभिनंदन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अज़हर जमील के नेतृत्व में शहर के युवाओं एवम प्रतिष्ठित नागरिकों ने जबरदस्त आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने इस नियुक्ति पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार भी व्यक्त किया।

स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हॉकी संघ के अध्यक्ष मो अंसारी, शरीफ खान, सूर्यमणि मिश्रा, जाकिर सिद्दीकी, अजय गुप्ता, गुड्डा भाई, दिलशाद खान, जहीर भाई, गजेंद्र जैन, इकबाल सिद्दीकी, अज्जू रिजवी, युवा कांग्रेस महासचिव जहीर खान, इमरान देवनदया, अदनान खान, अबरार पंवार, टेकेंद्र, मोहसिन खान, निखिल, अमजद शरीफ, समीर, सोनू, आसिफ भाई, राजेश जैन, रितेश, सतीश यादव, राहुल साहू, सैफू थरानी, छवि राम, पिंटू साहू, अहमद चौहान आदि उपस्थित थे।