दुर्ग भिलाई नगर छावनी को मिले नए सीएसपी, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से मुलाकात कर किया पदभार ग्रहण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस के दुर्ग, भिलाई नगर और छावनी क्षेत्र को नए सीएसपी मिल गए है। नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से सौजन्य मुलाकात कर अपने अपने क्षेत्र का प्रभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि ज़िले के राजपत्रित अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ था। जिसमे दुर्ग, छावनी और भिलाई नगर सीएसपी का भी तबादला हुआ था उनके स्थान पर तीनो आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया था ।

भिलाई नगर क्षेत्र के सीएसपी पद कि पदभार निखिल अशोक रखेचा ने ग्रहण किया है। वह 2019 बैच के आईपीएस है जो महासमुंद में पदस्थ थे। छावनी सीएसपी की जिम्मेदारी प्रभात कुमार सम्हालेगे। प्रभात कुमार 2020 बैच के आईपीएस है और वो रायगढ़ पदस्थ थे। वहीं दुर्ग सीएसपी वैंकर बैभव रमनलाल होंगे। वैंकर भी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह पूर्व में दुर्ग में ही पदस्थ थे, वो भिलाई नगर थाना में और पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी भी रह चुके है।पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से सभी ने सौजन्य मुलाकात की l पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।