विभागों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिम्मेदार पर होगी सख्त कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि उनके विभागों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कई संचालकों द्वारा छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य प्रदेशों में संपत्ति की खरीदी है। जिसकी पतासाजी में समय लग रहा है, लेकिन इस समस्या का निवारण कर चिटफंड कंपनी के पीड़ितों को उनकी निवेश की गई रकम की वापसी की प्रक्रिया लगातार जारी है।

गृहमंत्री साहू आज यहां गृह विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के विरोध संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया है, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने आस्था का सम्मान करते हुए पूजा के लिए श्रीराम जन्म स्थल के पट खुलवाए। उन्होंने कहा कि हर धार्मिक आयोजनों में कांग्रेस की भूमिका भाजपा से अधिक रहती है। उन्होंने कहा नागरिकों के मन में सम्मान और अपराधियों के मन में वर्दी के प्रति भय यह पुलिस का ध्येय वाक्य है और इस पर निरंतर कार्य करना विभाग का लक्ष्य है।

बैठक में उन्होंने कहा कि आप लोग अपराध की रोकथाम की दिशा में निरंतर जुटे हुए हैं। अपराध की प्रकृति की पहचान कर इसके लिए विशेष रणनीति बनाएं और कारगर रणनीति के अनुरूप इन पर नियंत्रण करें। गृह मंत्री ने कहा कि क्राइम को लेकर जो हॉटस्पॉट जोन है वहां विशेष रूप से पेट्रोलिंग होती रहे। मुखबिर तंत्र अच्छा रहे। सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान होता रहे। लोगों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो और इसका जल्द निपटारा हो, यह सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि शिकायत को संज्ञान में लेना और इस पर प्रभावी कार्यवाही दोनों ही प्रमुख उद्देश्य है। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र होने के नाते ट्रैफिक की व्यवस्था भी बेहद अहम है। ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक जागरूकता को लेकर निरंतर अभियान चलाएं। ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष नजर रखें। चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। चौक-चौराहों को अधिक व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि ट्रैफिक स्मूथ किया जा सके, इस पर शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट दें।

बैठक में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्ग शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है और इस संबंध में प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि नशे की रोकथाम की निरंतर मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है। इसके लिए निरंतर सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती रहे। मेडिकल स्टोर्स पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। गृह मंत्री ने कहा कि इंटरनेट रिवॉल्यूशन के दौर में साइबर क्राइम भी पनप रहा है।  इसके लिए स्टाफ को टेक्निकली मजबूत करते रहें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास में लाइसेंसी बंदूक है, उसकी समीक्षा की जाए। कई लोगों के लाइसेंस काफी पुराने हो चुके हैं और अब  उन्हें इसकी जरूरत नहीं रह गई है। ऐसे सभी मामलों की समीक्षा कर आवश्यक ना होने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।
गृह मंत्री साहू ने कहा कि एनएच  और महत्वपूर्ण मार्गों में पेट्रोलिंग नियमित होती रहे। अतः इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाती रहे। जहां पर अव्यवस्थित गाड़ियां खड़ी है उन्हें हटाया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने से और ट्रैफिक सेंस के संबंध में जागरूकता बढ़ाने से सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है। बैठक में आईजी बद्रीनारायण मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर बीते दिनों बैठक हुई थी और इसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे और उन पर अमल किया जा रहा है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नागरिकों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है और सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।