मंगलवार से पटरी पर दौड़ेगी कुछ यात्री ट्रेने, आन लाइन होगी टिकिट बुकिंग

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने मंगलवार 12 मई से कुछ यात्री ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। सभी ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें एसी (AC) कोच होंगे। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में कोई भी व्यक्ति सफर कर सकता है और उसके पास वैलिड टिकट होना जरूरी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि टिकटों की बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। यात्रा के टिकट के लिए कहीं भी काउंटर नहीं खोला जाएगा। यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। किसी भी यात्री में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाने पर उन्हें यात्रा की अनुमित नहीं दी जाएगी। इन ट्रेनों की स्टॉपेज भी काफी कम होंगे।
इन रूटों पर चलेंगी 15 जोड़ी ट्रेनें
भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस दौरान नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के सभी कोच एसी होंगे।

You cannot copy content of this page