विडियो, कलेक्टर एसपी ने किया 5 किलोमीटर पैदल मार्च, गरीब महिला की खरीदी भाजी, जनता को किया जागरूक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के दौरान लागू प्रतिबंधो की जानकारी देने जिले के कलेक्टर अंकित आनंद, एसएसपी अजय यादव द्वारा आज 5 किलोमीटर पैदल मार्च किया गया।
एएसपी रोहित झा, सीएसपी विवेक शुक्ला के साथ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ लगभग 100 पुलिसकर्मी ने दुर्ग शहर के विभिन्न मोहल्लों में पैदल जाकर जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया। इस दौरान एसएसपी एवं कलेक्टर ने आम जनता से विभिन्न स्थानों पर रुक कर चर्चा भी की और दुर्ग जिले में कल से लॉक डाउन के जो नए नियम आए हैं उन से अवगत कराया। साथ ही उन्हें बताया गया कि अब शनिवार तथा रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

यह पैदल मार्च कोतवाली थाना दुर्ग से शुरू होकर शनिचरी बाजार, चंडीमंदिर, तकिया पारा, पोलसाए पारा चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक होते हुए दुर्ग थाना में समाप्त हुआ।
इस दौरान शनिचरी बाजार में एक बुजुर्ग महिला भाजी बेचते हुए बैठी हुई मिली। जिस पर कलेक्टर साहब की नजर पड़ी उस गरीब सब्जी वाली को देखकर कलेक्टर और एसपी ने उन्हें समझाया की अभी दुकान बंद करने का समय है आप सब्जी नहीं बेच सकती और उन्हें समझाते हुए मानवता का परिचय देते हुए उसकी पूरी भाजी को कलेक्टर द्वारा खरीद लिया गया उसे मास्क पहनने के साथ-साथ लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। पूरे पैदल मार्च में जगह-जगह दुर्ग की जनता के द्वारा पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया गया।

You cannot copy content of this page