किराने की आड़ में बेचा जा रहा था कपड़ा, जूता, खिलौना, वसूला गया 50000 रुपए का जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत चंद्रा मौर्या चौक के समीप स्थित विशाल मेगा मार्ट द्वारा राशन सामग्री की आड़ में जूता, कपड़ा, खिलौना इत्यादि सामग्री बेचने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई है। शिकायत प्राप्त होने पर जोन आयुक्त महेंद्र पाठक के निर्देश पर मेगा मार्ट के मैनेजर से 50,000 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई तथा दुकान को बंद कराया गया।

इससे पूर्व भी समय की पाबंदी को लेकर लॉक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के कारण इस दुकान संचालक से 5000 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है और समझाइश भी दी गई थी फिर भी अतिरिक्त आय के लिए इस दुकान के संचालक ने धड़ल्ले से अपना व्यापार जारी रखा जिसकी शिकायत मिलने पर बिना देरी किए फौरन नगर पालिक निगम भिलाई की टीम दुकान पर पहुंच गई! जोन क्रमांक 1 एवं जोन क्रमांक 3 सीमा क्षेत्र से लगे होने के कारण दोनों ही जोन की टीम मौके पर पहुंच गई और शिकायत सही पाए जाने पर भारी भरकम जुर्माना वसूला गया। साथ ही जोन के अधिकारियों के निर्देश पर दुकान को बंद करने की कार्यवाही स्वयं दुकानदार द्वारा की गई।

You cannot copy content of this page