दुर्ग (छत्तीसगढ़)। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, 24 अप्रैल को अपनी स्थापना की पाँचवीं वर्षगांठ मना रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण शासन द्वारा जारी लाॅकडाउन के निर्देशों के कारण दुर्ग विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस से संबंधित कोई भी औपचारिक समारोह आयोजित नहीं होगा। इसी बात को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दुर्ग विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आने वाले समस्त महाविद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राओं के लिए आनलाईन निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। दुर्ग विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. सी. एल. देवांगन द्वारा जारी पत्र के अनुसार आनलाईन निबंध प्रतियोगिता का विषय कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने में उच्च शिक्षा का समग्र प्रयास रखा गया है।
डाॅ. श्रीवास्तव केेे अनुसार विद्यार्थी अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा में इस विषय पर अपना स्वलिखित एवं मौलिक निबंध अधिकतम 1000 शब्दों में A4 साइज़ पेपर में लिखकर ईमेल के माध्यम से dsw@durguniversity.ac.in पर दिनांक 27 अप्रैल की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। इसके पश्चात् प्राप्त निबंधों पर विचार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रषासन के निर्णय अनुसार श्रेष्ठ पाँच निबंधों को विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पृथक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।