फेसबुक पर युवती के नाम से बनाया फर्जी आईडी, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर चला रहा था। आरोपी द्वारा इस फर्जी अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट भी किए जाने की जानकारी सामने आई है। फर्जी प्रोफाइल को उसने निशा जिंदल नाम दिया था। फेसबुक पर उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पुलिस ने इस फेसबुक अकाउंट की पड़ताल शुरू की और आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए जल्द ही इस युवक तक पहुंच गई। पुलिस को पता चला कि रवि नाम का युवक इसे संचालित कर रहा था। युवक  इंजीनियरिंग का छात्र है।

निशा जिंदल की प्रोफाइल पिक्चर में रवि ने एक लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल किया था और बायो में लिखा था, ‘मैं अपनी प्यारी राजकुमारी बेटी के बिना कुछ भी नहीं हूं.’ रवि को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी फर्जी आईडी पर उसकी तस्वीर शेयर करवाई और कैप्शन में लिखवाया, ‘मैं पुलिस कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं.’।