जुआ खेल कर लॉकडाउन का उडा रहे थे माखौल, पुलिस की दबिश में 5 पकडाए

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉक-डाउन के दौरान जुआ खेलते 5 लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के कब्जें से जुआ फड़ में लगाई गई रकम 1 लाख 31 हजार रूपए जब्त की गई है। आरोपी जेवरा सिरसा स्थित बाडी में इस कृत्य को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम जेवरा सिरसा की प्रशांत गौतम के बाड़ी में भारी पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एवं उनकी टीम द्वारा दबिश दी गई।दबिश में 5 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनके पास से कुल नकदी रकम 1, 31, 000 एवं ताश पत्ती बरामद की गई।  पुलिस गिरफ्त में आए प्रशांत गौतम (42 वर्ष) ग्राम जेवरा, विक्की उर्फ विक्रांत अग्रवाल पिता  (30 वर्ष) सिरसा खुर्द, दुर्गेश साहू (33 वर्ष) सिरसा खुर्द, अजय साहू (40 वर्ष) जेवरा, खिलानंद साहू ( 32 वर्ष) जेवरा के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस दबिश में एएसआई आरएल वर्मा, हेड कांस्टेबल नरेंद्र राजपूत, राजेंद्र देशमुख, कांस्टेबल जावेद खान, अजीत यादव, सत्येंद्र  की विशेष भूमिका रही।

You cannot copy content of this page