कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहिवारा की महिलाएं बना रहीं मास्क

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अहिवारा में स्व-सहायता समूह की महिलाएं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मैदान में उतर आई हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है। वे इसे वितरित भी करा रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए धमधा एसडीएम दिव्या वैष्णव ने बताया कि जब उन्हें यह मालूम हुआ कि महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य मास्क बना रही है तो वे इनका प्रोत्साहन करने पहुंची।

विपदा की इस घड़ी में धमधा ब्लाॅक में ग्रामीण और नागरिक गण पूरी सहभागिता से अपना काम कर रहे हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम की लड़ाई में आगे आई हैं। उन्होंने बताया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखनी है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के संबंध में भी बता रही है। उल्लेखनीय है कि धमधा ब्लॉक में तीन ईंट भट्ठों में 1000 से अधिक मजदूर लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए हैं। इनके लिए भोजन की पूरी व्यवस्था स्थानीय अमले द्वारा कराई जा रही है। आज इसी क्रम में इनके लिए सब्जियों का वितरण किया गया। इससे पूर्व ही 15 दिन के राशन की पूरी व्यवस्था करा दी गई है।

You cannot copy content of this page