बालोद, छत्तीसगढ़: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ में भाग लेकर एक बार फिर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
रैली की शुरुआत झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इसके पश्चात भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

जनसभा में भाजपा पर जमकर बरसे बघेल
कांग्रेस भवन के पास आम सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान का दुरुपयोग कर रही है और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने मनरेगा जैसी गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना को बंद किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह गरीब मजदूरों की आर्थिक रीढ़ थी, जिसे तोड़ने का काम किया गया है।
‘विदेशी दबाव में काम कर रही है सरकार’
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार विदेशी ताकतों के दबाव में काम कर रही है और देश की आत्मनिर्भरता और संप्रभुता को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि आज संविधान संकट में है और उसे बचाना हर देशवासी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक – अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद और संगीता सिन्हा भी मंच पर मौजूद रहीं और जनता से लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की।
