दुर्ग/भिलाई – भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के चलते सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में 400 घरों की बिजली काट दी गई। जैसे ही अचानक बिजली गुल हुई, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह कार्रवाई अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ की गई थी, जो लंबे समय से बीएसपी प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
जानकारी के अनुसार, भिलाई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति खुद बीएसपी द्वारा की जाती है। यहां अवैध कनेक्शन से बिजली चुराने के मामले बढ़ते जा रहे थे। इसे देखते हुए बीएसपी के प्रवर्तन विभाग, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और पीएचडी विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित अवैध बस्ती पर छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भिलाई नगर थाना पुलिस, बीएसपी के गार्ड और अन्य विभागों के लगभग 80 कर्मचारियों की टीम मौके पर मौजूद रही। जैसे ही टीम ने मुख्य मेन लाइन की सप्लाई बंद की, बस्ती में हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने विरोध करते हुए टीम से बहस की और सड़क जाम करने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया गया। इस दौरान टीम ने करीब 2000 मीटर अवैध तार जब्त किए। अधिकारियों के अनुसार, बिजली कनेक्शन बेहद खतरनाक तरीके से जोड़े गए थे, जो कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकते थे। कई जगह तार सड़क के ऊपर से खींचे गए थे, जो आमजन और बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन सकते थे।
बीएसपी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध कनेक्शनों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
