छत्तीसगढ़ बीजेपी मनाएगी महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती, 21 से 30 मई तक होंगे विविध कार्यक्रम

रायपुर – छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाएगी। इस अवसर पर 21 से 30 मई तक प्रदेशभर में विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसको लेकर आज बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर, रजबंधा मैदान में जिला अध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीति तय की गई।

कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक नारायण चंदेल ने बताया कि महारानी अहिल्याबाई के जीवन, दर्शन और जनहितकारी कार्यों पर आधारित व्याख्यान माला, संगोष्ठी और प्रदर्शनी जैसे आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किए जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ वक्ता इन आयोजनों में भाग लेकर जनजागरण का कार्य करेंगे।

कार्यशाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रमुख वक्ता सुषमा सिंह, सांसद संतोष पांडेय, सांसद रूप कुमारी चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विधायक धरमलाल कौशिक, मोतीलाल साहू सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से भाजपा प्रदेश की जनता को महारानी अहिल्याबाई के प्रेरणादायी जीवन से जोड़ने का प्रयास करेगी और सामाजिक समरसता व महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर संवाद स्थापित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *