दुर्ग, 10 मई 2025:
नगर निगम दुर्ग ने 60 वार्डों में 1 से 8 जून तक चलने वाले “महापौर महा-सफाई अभियान” की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 43 में खुद मौके पर पहुंचकर नालियों और सड़कों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ में प्रभारी अधिकारी नीलेश अग्रवाल और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।
🔍 सफाई में लापरवाही पर फटकार
महापौर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य अमले और सफाई कामगारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों और नालियों पर फैले बिल्डिंग मटेरियल और अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए।

🏗️ अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की चेतावनी
महापौर ने दो टूक कहा कि सड़क किनारे और नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला-नालियों की सफाई से पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि बाधा रहित सफाई संभव हो सके।
🚜 सुबह 6:30 से शुरू हुआ निरीक्षण
वार्ड 43 के सहगल ऑटो के पास, दीपक टेंट हाउस, कुर्मी भवन, ओल्ड आदर्श नगर और मुक्त नगर तक सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। सुबह 6:30 बजे ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान एमआईसी सदस्य, पार्षद, अभियंता और मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
📐 नाला चौड़ीकरण का निर्देश
महापौर ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल को निर्देश दिया कि श्री शिवम् और गुरुद्वारा के बगल के नाले का चौड़ीकरण प्रस्ताव सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया जाए।
