रायपुर, 9 मई 2025। सुशासन तिहार के तहत शासकीय योजनाओं के औचक निरीक्षण के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलदाकछार गांव पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सड़क सुरक्षा का एक अनोखा संदेश दिया। गांव की चौपाल में उन्होंने स्वयं अपने हाथों से दो युवाओं को हेलमेट पहनाकर दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा का महत्व समझाया।
बरगद के पेड़ के नीचे लगी चौपाल में मुख्यमंत्री ने 24 वर्षीय धनंजय पटेल और 28 वर्षीय हेमलता चंद्राकर को हेलमेट पहनाया। इस प्रतीकात्मक gesture के माध्यम से उन्होंने गांववासियों को यह संदेश दिया कि हेलमेट सिर्फ कानून का पालन नहीं, जीवन की सुरक्षा का कवच है।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से अपील की कि हर बार जब वे दोपहिया वाहन चलाएं, तो अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि “हर जीवन अनमोल है, और दुर्घटना की स्थिति में सिर की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है। हेलमेट गंभीर चोटों से बचाता है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।”
इस पहल को ग्रामीणों और उपस्थित लोगों ने काफी सरोकार और सराहना के साथ देखा। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन और जनता के बीच सुरक्षा और जागरूकता का सेतु और मजबूत होता दिख रहा है।
