भविष्य की नई सुबह: भू-अधिग्रहण प्रभावित 86 युवाओं को मिला महामाया खदान में रोजगार

सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 3 मई – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को आयोजित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के एक विशेष कार्यक्रम में एक नई शुरुआत की गई, जब भटगांव क्षेत्र के भू-अधिग्रहण से प्रभावित 86 स्थानीय युवाओं को महामाया खदान के अंतर्गत रोजगार स्वीकृति पत्र सौंपे गए।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विशेष रूप से भाग लिया और युवाओं को रोजगार का यह सुनहरा अवसर सौंपते हुए कहा कि “राज्य सरकार भू-अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है।”

युवाओं से सीधी अपील

मंत्री राजवाड़े ने अपने संबोधन में युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने भविष्य को आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाएं।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, विधायक शकुन्तला पोर्ते, SECL के जनरल मैनेजर दिलीप बोबडे, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, जरही नगर पंचायत अध्यक्ष पुरणराम राजवाड़े, भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े, और SECL के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

सामाजिक न्याय की दिशा में एक कदम

यह पहल सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और स्थानीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। भू-अधिग्रहण की कीमत पर उजड़े परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने की यह कोशिश राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *